पब्लिक फर्स्ट। विदिशा। अविनाश ।
क्या है मामला?
दो दिन पहले नायब तहसीलदार ललित सक्सेना, पटवारी, राजस्व निरीक्षक और पुलिस सीमांकन के लिए खेत पर पहुँचे। किसान अरविंद शर्मा ने जब अधिकारियों से जमीन के बारे में सवाल किया, तो उन्हें जवाब मिला, “यहां आपकी कोई जमीन नहीं है।”
अरविंद ने मौके पर ही ज़हर खा लिया। मौजूद अधिकारी तमाशा देखते रहे, किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।
विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेरखेड़ी में दो दिन पहले नायब तहसीलदार ललित सक्सेना, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक ,पुलिस के साथ सीमांकन करने पहुंचे थे वहां किसान अरविंद शर्मा मौजूद थे उन्होंने इन अधिकारियों के समाने ही जहरीला पदार्थ खा लिया, वहां मौजूद नायब तहसीलदार एवं मौके पर उपस्थित शासकीय कर्मचारी देखते रहे किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की, इसके बाद किसान को गंभीर हालत में सिरोंज शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया हालत बिगड़ते देख विदिशा रेफर किया गया ।
अरविंद शर्मा के छोटे भाई प्रदीप शर्मा ने बताया कि तहसीलदार फर्जी नक्शा बनाकर सीमांकन करने पहुंचे थे, पहले हमारी जमीन ऑन लाइन भी दिख रहीं थी एवं ऑफ लाइन दस्तावेज में भी मौजूद थी लेकिन अब पर पता नहीं दो तीन साल में किसने नक्शा से मिटवा दिया है इस नक्शे से छेड़छाड़ की गई है।
जमीन का सीमांकन करने पहुंचे
तहसीलदार से हमारे द्वारा पुछा गया की हमारी जमीन कहा तो कहने लगे की यहां पर आप की कोई जमीन नहीं है, जबकि 311/ 1 में हमारी जमीन है, जो अब हटावा दी गई है ।
प्रदीप शर्मा ने कहा कि हमारे बड़े भाई अरविंद शर्मा द्वारा तहसीलदार से वोला गया की हमारी जमीन छोड़ दो मगर तहसीलदार द्वारा वोला गया की यहां पर आपकी कोई जमीन नहीं है, तहसीलदार एवं कर्मचारियों से परेशान होकर उन्होंने खेत पर ही जहरीला पदार्थ पी लिया ओर नायब तहसीलदार एवं पटवारी राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस कर्मी मोके पर देखते रहे , किसान को जहरीला पदार्थ पीने से रोकना भी मुनासिब नहीं समझा।नक्शे में छेड़छाड़ के भी तहसीलदार एवं पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए
वहीं नायब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इनका सीमांकन पहले एक दो बार हों चुका है , सीमांकन से संतुष्ट ना होकर सीएम हेल्पलाइन लगाईं थी उसके निराकरण को लेकर आज़ हमारी टीम के साथ जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे हमारे द्वारा सीमांकन नक्शे हिसाब से कर रहे थे जों किसान की जमीन में लगभग 15 से 20 फ़ीट जमीन जा रही थी ,जिसको लेकर किसान ने ज़हरीला पदार्थ पी लिया है ,हालांकि जब हमारी टीम के द्वारा नक्शे की छेड़छाड़ को लेकर बात की गई तो हों सकता है की गई हो..?? मैं तो अभी आया हूं इस सर्कील में लगभग एक से डेढ़ महीना हुआ है.. बोल कर बात टाल गए….
