HIGHLIGHT :
- सिंहस्थ-2028 की तैयारी के तहत क्षिप्रा नदी पर 778 करोड़ के घाट
- 80 करोड़ की लागत से स्टॉप डैम, बैराज और वेटेड कॉजवे
- इंदौर को मिलेगा अत्याधुनिक मेट्रो रेल सिस्टम
- दतिया और सतना को हवाई उड़ान की सीधी सुविधा
- तीर्थयात्रियों के लिए चित्रकूट, मां पीतांबरा और मैहर तक सीधी फ्लाइट
- धार्मिक और आर्थिक विकास को नई उड़ान
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश को विकास की कई ऐतिहासिक सौगातें देने जा रहे हैं। सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री भोपाल से वर्चुअल माध्यम से क्षिप्रा नदी पर 778 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले घाट निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। इस योजना के तहत 80 करोड़ रुपये के स्टॉप डैम, बैराज और वेटेड कॉजवे का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे उज्जैन क्षेत्र में जल प्रबंधन और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
इसी दिन इंदौर, जो देश का सबसे स्वच्छ शहर है, उसे मेट्रो ट्रेन की सौगात दी जाएगी। यह कदम इंदौर को स्मार्ट ट्रांजिट और हरित नगरी के रूप में एक नई पहचान देगा। शहर के नागरिकों को अत्याधुनिक मेट्रो सुविधाएं मिलेंगी, जिससे समय और ऊर्जा की बचत होगी।
साथ ही प्रधानमंत्री दतिया और सतना एयरपोर्ट का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इन नए एयरपोर्ट्स के शुरू होने से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बल मिलेगा और दतिया की मां पीतांबरा पीठ, सतना की मैहर वाली मां शारदा तथा श्रीराम तीर्थ चित्रकूट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों तक तीर्थयात्रियों की पहुंच और सुगम हो जाएगी। हवाई सेवा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री की यह पहल न सिर्फ मध्यप्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई देगी, बल्कि तीर्थ, पर्यटन और ट्रांसपोर्ट के संगम से प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति देगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
