- शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी: •
- पुणे की लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया और कोलकाता ले जाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। • शर्मिष्ठा ने विवादित वीडियो डिलीट कर माफी भी मांगी थी, फिर भी पुलिस ने रातोंरात एक्शन लिया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद नोटिस देने की कोशिश की गई, लेकिन वह फरार थीं, इसलिए कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तारी की गई।
- TMC नेताओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं ?
• बीजेपी और विपक्ष ने सवाल उठाया है कि जब टीएमसी नेता लगातार हिन्दू धर्म और प्रतीकों का अपमान करते हैं, तब उन पर कोई एफआईआर या गिरफ्तारी क्यों नहीं होती। उदाहरण के तौर पर, ‘जय श्री राम’ के नारे को गाली बताना, महाकुंभ का मजाक उड़ाना और सनातन धर्म पर विवादित बयान देने पर पुलिस निष्क्रिय रहती है। • बीजेपी नेताओं ने इसे वोट बैंक और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति बताया है, जहां एक वर्ग की भावनाओं पर त्वरित कार्रवाई होती है, लेकिन हिन्दू विरोधी बयानों पर पुलिस चुप रहती है।
TMC नेताओं के हिन्दू विरोधी बयान :
- ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल) • बयान: “बीजेपी ने जो हिंदू धर्म बनाया है, वह गंदा धर्म है।”
• तारीख़: 31 मार्च 2025
• विवरण: ईद के मौके पर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। इस बयान को बीजेपी ने हिन्दू धर्म का अपमान बताया और तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया।
- हुमायूं कबीर (TMC विधायक) • बयान: “तुम 30% हो तो हम भी 70% हैं, हम दो घंटे में हिंदुओं को गंगा में डुबो देंगे।”
• तारीख़: 1 मई 2024
• विवरण: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक चुनावी सभा में हुमायूं कबीर ने यह विवादित बयान दिया। साथ ही, उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला।
- फिरहाद हकीम (मंत्री, ममता सरकार) • बयान: “जो लोग इस्लाम में पैदा नहीं हुए, वे बदकिस्मत हैं। गैर-मुस्लिमों को इस्लाम कबूल कराकर अल्लाह को खुश कर सकते हैं।”
• तारीख़: जुलाई 2024 (सटीक तारीख़ वीडियो में 7 जुलाई 2024 है)
• विवरण: एक कार्यक्रम में मंत्री फिरहाद हकीम ने गैर-मुस्लिमों को बदकिस्मत बताया और धर्मांतरण की पैरवी की। इससे पहले भी वे कोलकाता के मुस्लिम बहुल इलाके को ‘मिनी पाकिस्तान’ कह चुके हैं।
- ममता बनर्जी (महाकुंभ पर बयान) • बयान: महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा।
• तारीख़: 25 फरवरी 2025
• विवरण: महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी की टिप्पणी पर विवाद हुआ, जिसे हिन्दू विरोधी माना गया
तो क्या ममता बनर्जी खुद अपने खिलाफ और अपने बिगड़ैल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी ??
- सिर्फ हिन्दू ही टार्गेट ??
publicfirstnews.com
