बडगाम जिले के उपायुक्त (डीसी) अक्षय लाबरू ने आज श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण माहौल में माता खीर भवानी यात्रा 2025 को पंडित कॉलोनी शेखपोरा से तुलमुल्ला (गंदेरबल) और टिक्कर (कुपवाड़ा) की ओर रवाना किया। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर मेला खीर भवानी की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और यात्रा की सुखद एवं सुरक्षित पूर्णता की कामना की।
डीसी अक्षय लाबरू ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन ने यात्रा को सफल बनाने के लिए हर आवश्यक इंतजाम किए हैं। इनमें परिवहन की सुविधा, चिकित्सा सहायता, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गंदेरबल और कुपवाड़ा जिलों के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के ठहराव, दर्शन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि श्रद्धालु किसी भी असुविधा से मुक्त होकर आस्था की इस यात्रा का आनंद ले सकें।
श्रद्धालुओं की यात्रा धार्मिक उल्लास और जोश के साथ शुरू हुई। मुख्य धार्मिक समागम आज 03 जून 2025 को ज्येष्ठ अष्टमी के पावन अवसर पर तुलमुल्ला स्थित माता खीर भवानी मंदिर में आयोजित हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
इस विशेष अवसर पर सीपीओ बडगाम, एआरटीओ बडगाम, तहसीलदार बडगाम, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
माता खीर भवानी यात्रा जम्मू-कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का प्रतीक है, और यह आयोजन प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और श्रद्धा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
