उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास की केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वे गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेकते हुए श्रद्धा भाव से नतमस्तक हुईं, जिसके बाद नंदी हॉल में बैठकर शिव आराधना की।
महाकाल मंदिर समिति ने किया सम्मान
दर्शन उपरांत महाकाल मंदिर समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। समिति ने उन्हें बाबा महाकाल का विशेष लड्डू प्रसाद और भव्य चित्र भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की।
देश की सुख-शांति के लिए की प्रार्थना
मीडिया से बातचीत में सावित्री ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से देशवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति के लिए विशेष प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि “बाबा महाकाल की नगरी में आकर आत्मा को शांति मिलती है। यहां की ऊर्जा अविश्वसनीय है।”
महाकाल लोक और बनारस कॉरिडोर को बताया ऐतिहासिक पहल
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जब से महाकाल लोक और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे योजनाएं धरातल पर आई हैं, देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है और भारत की आध्यात्मिक विरासत को नई पहचान मिली है।
श्रद्धा, संस्कृति और सेवा का संगम
श्रीमती ठाकुर की महाकालेश्वर मंदिर यात्रा ने यह स्पष्ट कर दिया कि सनातन आस्था, राष्ट्रीय नेतृत्व और स्थानीय विकास किस तरह एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। महाकाल लोक अब केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक समृद्धि का वैश्विक प्रतीक बनता जा रहा है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
