उज्जैन। आज श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर, विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 3 बजे भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का विशेष पंचामृत पूजन-अभिषेक कर शृंगार किया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई। मंदिर परिसर ‘जय श्री महाकाल’ के उद्घोष से गूंज उठा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की समृद्धि, सुख-शांति और समृद्ध भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, जो विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले थे, ने परंपरानुसार महाकाल दरबार में दंडवत प्रणाम किया और बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस अवसर पर अपनी यात्रा की सफलता की प्रार्थना की, साथ ही प्रदेश और देश के कल्याण की कामना भी की।
भस्म आरती में शामिल हुए
भस्म आरती में शामिल होने से मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया कि आध्यात्मिकता और धार्मिक आस्था उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो उन्हें प्रदेश के समग्र विकास और कल्याण के लिए प्रेरित करती है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
