उज्जैन | 19 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में लागू “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत उज्जैन में आज एक विशेष जन-जागरूकता मैराथन दौड़ और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मैराथन पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर टॉवर चौक और तीन बत्ती चौराहा होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुई।
सुबह 8:00 बजे शुरू हुई इस दौड़ में उज्जैन के हजारों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, मजदूर वर्ग, खिलाड़ी, सामाजिक संगठन, और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि सम्मिलित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, जिनमें राज्यसभा सांसद, स्थानीय विधायक, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति, संभाग आयुक्त संजय कुमार गुप्ता, और DIG उज्जैन शामिल थे।
एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले में 15 से 30 जुलाई 2025 तक एक वृहद नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा:
“इस अभियान का उद्देश्य केवल कार्रवाई तक सीमित नहीं है—मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से हम एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि समाज के हर वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके।”
मैराथन के समापन पर सभी प्रतिभागियों को “नशा मुक्त रहने” की शपथ दिलाई गई, जिसमें जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इसके अतिरिक्त, बिरलाग्राम की फैक्ट्रियों में हजारों मजदूरों के लिए भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही, नगर निगम की प्रचार गाड़ियाँ, शॉर्ट फिल्में, और सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से जन-जागरूकता संदेशों को लगातार प्रसारित किया जा रहा है।
पुलिस विभाग ने अपील की है कि यदि किसी नागरिक को नशे से जुड़ी सहायता की आवश्यकता हो, तो वह निकटतम थाना, अस्पताल या हेल्पलाइन से संपर्क करें, जहाँ उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
