तराना (जिला उज्जैन): उज्जैन जिले के कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जवासिया कुमार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देर रात एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी ही माँ की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतका की पहचान सुंदरबाई के रूप में हुई है।
घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है, वहीं गाँव में भी सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर कायथा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व में भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
एसडीओपी भविष्य भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामेश्वर को शराब पीने की लत है और उस पर पूर्व में भी कायथा थाने में मारपीट और आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि घटना की रात रामेश्वर शराब के नशे में था और माँ से खाना न बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर अपनी माँ की जान ले ली।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि घटना के समय घर में और कौन-कौन मौजूद था और क्या पहले से कोई पारिवारिक तनाव था।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
