राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व व कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के राष्ट्र निर्माण, विकास, सुशासन और संगठन निर्माण में दिए योगदान को याद किया।

मंच से वक्ताओं ने वाजपेयी जी द्वारा राजनीतिक शुचिता और जनसेवा के लिए रखी गई मजबूत नींव को प्रेरणा बताया। वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे के समर्पित जीवन, समाजसेवा और संगठनात्मक क्षमता को भी अनुकरणीय बताया गया।

श्रद्धांजलि सभा में मौन रखकर दोनों महापुरुषों को नमन किया गया। पूरा माहौल देशभक्ति और सेवा भावना से ओतप्रोत रहा।
नेताओं और नागरिकों ने राष्ट्रसेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.