पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । विनोद गौतम ।

HIGHLIGHTS FIRST

  • महर्षि उत्सव भवन में संत समाज का विराट संगम
  • जन्मोत्सव पर महर्षि गिरीश ब्रह्मचारी जी को संतों ने दिया महागुरु का अलंकरण
  • देशभर से आए सैकड़ों साधु-संत बने साक्षी

महर्षि उत्सव भवन में महर्षि ग्रुप समूह के प्रमुख वेद वेदांग ध्यान महागुरु श्री गिरीश ब्रह्मचारी जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम सहित पाँच विद्वानों को “महर्षि ज्योतिषाचार्य” की पदवी से सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय जन्मोत्सव में हजारों भक्तों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में राम जन्मभूमि न्यास अयोध्या के आचार्य श्री राम विलास वेदांती जी, शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद जी, आर्यावर्त षडदर्शन साधु समाज के प्रमुख जगतगुरु श्री 1008 रामानुज रविंद्राचार्य जी महाराज, हिमालय से पधारे ग्लेशियर बाबा जी, तथा देशभर के संतों ने भाग लिया।

सैकड़ों साधु-संतों ने महर्षि श्री गिरीश जी को “महागुरु” की उपाधि से अलंकृत कर आशीर्वाद दिया और जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.