सन्तशिरोमणि महाऋषि बालीनाथ महाराज की आज मंगलवार काे जयंती है। इसके साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर राजनेता एवं समाज सुधारक पंडित रविशंकर शुक्ल की आज ही के दिन पुण्यतिथि भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे याद करते हुए विनम्र नमन किया है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर महर्षि बालीनाथ महाराज काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती एवं बैरवा दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं आपने समाज के कमजोर, वंचित वर्ग को शिक्षा और कृषि से समृद्धि का मार्ग दिखाया और सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति की प्रेरणा दी। उज्जैन में मंगलवार को बैरवा दिवस पर आयोजित वाहन रैली से पहले तीन बत्ती चौराहे पर आमसभा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। सीएम ने संत बालीनाथ की प्रतिमा पर मालार्पण कर सभा को संबोधित किया।इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बैरवा समाज की देश और प्रदेश में अहम भूमिका बताते हुए सनातन धर्म की विशेषता बताई। सीएम ने कहा संक्रांति पर बहनों को चूड़ा भेजूंगा। . जो असंभव दिखता है, वो केवल सनातन धर्म में ही संभव है। महर्षि बालीनाथ जी ने समाज की कुरीतियों, रूढ़ियों और बुराईयों को खत्म किया और सबको सद्मार्ग की ओर ले जाने का काम किया। उन्होंने बालीनाथ जी की स्मृति में देश के दूरदराज से आए बैरवा समाजजन का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस प्रदेश स्तरीय सामाजिक कार्यक्रम में आकर वे बेहद प्रसन्न है .संस्कारों की चेतना जागृत करने वाले आपके विचार समाज का पथ प्रदर्शन करते रहेंगे एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ला काे पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ला जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
PUBLICFIRSTNEWS.COM