पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । आशुतोष ।

HIGHLIGHTS FIRST :

  • “मोदी जी की माताजी का अपमान, CM यादव ने विपक्ष को ललकारा”
  • “CM यादव का वार: मातृशक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं”
  • “बिहार की जनता देगी विपक्ष को जवाब – CM यादव ”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आरजेडी और कांग्रेस के हालिया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माताजी को लेकर की गई अभद्र और अनैतिक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है।

डॉ. यादव ने कहा कि —

“भारतीय संस्कृति को पल्लवित करने वाली मातृशक्ति का अपमान, पूरे देश का अपमान है। विपक्षी नेताओं ने केवल प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माताजी ही नहीं, बल्कि माता सीता की धरती बिहार सहित संपूर्ण देशवासियों को अपनी निकृष्ट मानसिकता का परिचय दिया है।”

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस अमर्यादित आचरण का जवाब लोकतांत्रिक शक्ति से देगी।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर सीधा वार करते हुए कहा कि ऐसी भाषा भारत की सनातन संस्कृति और लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.