पब्लिक फर्स्ट। भोपाल । ब्यूरो।
मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) पर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में जिलों में उर्वरक वितरण, बाढ़ राहत कार्यों और मुआवजा प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टरों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि है और बाढ़ पीड़ितों तक तत्काल राहत पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
समीक्षा बैठक में बचाव कार्यों, राहत सामग्री वितरण, प्रभावित क्षेत्रों के सर्वे और मुआवजा संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द सर्वे कर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया तेज की जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोहराया कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी राहत से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
