पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार उज्जैन प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में विधिविधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने पर एस.डी.एम. एल.एन. गर्ग एवं मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत और सम्मान किया गया। खंडेलवाल ने गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन किए, नंदी हाल में बैठकर शिव आराधना की और समाज एवं संगठन की उन्नति की प्रार्थना की।

प्रदेश नेतृत्व भी रहा शामिल

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री, विभिन्न विधायक एवं भाजपा नगर अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। उज्जैन आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में भी उनका औपचारिक स्वागत किया।

“नए दायित्व की शुरुआत बाबा महाकाल के आशीर्वाद से”

सोशल मीडिया पर गूंजा स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष की इस यात्रा और महाकाल दर्शन की झलकियां भाजपा नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। स्वागत और शुभकामनाओं के संदेशों के साथ महाकाल आराधना की तस्वीरें व्यापक रूप से वायरल हुईं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.