पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । पं. विनोद गौतम ।

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल

HIGHLIGHTS FIRST : ग्रहण ज्ञान

  • खग्रास चंद्र ग्रहण आज
  • चंद्रमा के वरुण मंडल में पड़ेगा ग्रहण
  • ग्रहण चंद्रमा के दक्षिण पश्चिम भाग से प्रारंभ होगा
  • चंद्रमा के उत्तर पूर्व के क्षेत्र ईशान कोण में समाप्त होगा
  • खग्रास ग्रहण संपूर्ण चंद्रमा के 1.368 भाग में होगा।
  • ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटा 30 मिनट की होगी
  • ग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व प्रारंभ हो जाएगा
  • रविवार को ग्रहण का सूतक काल 1:57 दोपहर प्रारंभ होगा ।
  • ग्रहण चंद्रमा के शतभिषा नक्षत्र में पहुंचने पर होगा ।
  • चंद्र ग्रहण कुंभ राशि में पड़ेगा।
  • यह ग्रहण संपूर्ण भारत में शुरू से लेकर अंत तक देखा जा सकेगा।
  • ग्रहण का प्रारंभ रात्रि 9:57 पर होगा
  • ग्रहण का मध्य रात्रि 11:41 पर होगा ।
  • तथा मोक्ष रात्रि 1:27 पर होगा।

भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण पाकिस्तान, रूस के कुछ देश जापान ,ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार आदि देशों में भी दिखाई देगा। एक पखवाड़े में दो ग्रहण खतरे की घंटी है, इससे प्राकृतिक आपदा भूकंप आदि के योग बनते हैं।

ग्रहण काल में चंद्रमा अनेक रूपों में दृश्य होगा कंगना आकृति, कंकणाकृति, डायमंड रिंग, धुंधला तथा अत्यधिक बड़ा दिखाई देगा।

  • सूतक काल, ग्रहण काल में पूजा अर्चना, मूर्ति स्पर्श करना तथा ग्रहण को देखना वर्जित है ।
  • मंत्र जाप, संकीर्तन, मंत्र सिद्धि आदि कार्य सूतक ग्रहण काल में किए जाते हैं।
  • ग्रहण मोक्ष के उपरांत ग्रहण स्नान एवं ग्रहण दान करना चाहिए।
  • चंद्र ग्रहण में सफेद वस्तुओं का दान करना फलदाई होता है।

ग्रहण के प्रभाव

यह खग्रास चंद्र ग्रहण है, शोध का विषय है इसके 15 दिन बाद दूसरा खग्रास सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को विदेशों में दृश्य होगा यह सूर्य ग्रहण जहां पर होगा वहां कुछ समय के लिए अंधेरा च्छा जाएगा। यह दोनों ग्रहण शोध का विषय बनेंगे ।शास्त्रों के अनुसार एक पखवाड़े में दो ग्रहण खतरे की घंटी है ।इन दोनों ग्रहणो के प्रभाव से प्राकृतिक आपदा एवं भूकंप के योग बन रहे हैं ग्रहण हमेशा नाम के अनुसार कार्यों में ग्रहण लगने वाले होते हैं। ग्रहण दृश्य पर्व है जहां पर यह दिखाई देता है उसके प्रभाव वहीं पर ज्यादा होते हैं।

राशियों पर प्रभाव

  • शुभ फल -धनु, तुला, कन्या, वृषभ एवं मेष राशि वालों को शुभ है।
  • मिश्रित फल- कर्क मिथुन तथा मकर राशि वालों को मिलेगा।
  • अशुभ फल- कर्क, वृश्चिक, कुंभ,मीन राशि वालों को प्राप्त होगा।

लेखक :

पंचांगकर्ता पंडित विनोद गौतम
ज्योतिष मठ संस्थान, भोपाल

9827 322068

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.