पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल।

उज्जैन जिले के इंदौर रोड स्थित ग्राम पंथपिपलाई में एक अनोखी और रोमांचक घटना सामने आई है। गांव के राजेश और राजेंद्र जाट ने दो लाख रुपये की भैंस और उसके बछड़े का जुलूस निकाला। यह भैंस रोजाना 20 लीटर दूध देती है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल बन गया।

जुलूस के दौरान भैंस को साफा पहनाया गया, गुलाल लगाया गया और बैंड-बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया गया। बच्चे, बुजुर्ग और अन्य ग्रामीण इस आयोजन में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य हुआ और मिठाई का वितरण भी किया गया।

सोशल मीडिया पर इस अनोखे जुलूस की वीडियो रील वायरल हो गई और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल गए। यह आयोजन न केवल उत्सव का रूप बन गया बल्कि पशुपालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला भी साबित हुआ।

फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि घटना पूरी तरह वास्तविक है और इसे ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से मनाया।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply