• मऊगंज के प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल निलंबित
  • किसान से अभद्रता का वीडियो वायरल

मऊगंज, रीवा।

मऊगंज तहसील के प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल को आमजन से अभद्र व्यवहार और अशिष्ट भाषा का प्रयोग करने के गंभीर आरोप के चलते रीवा संभाग के आयुक्त बी.एस. जामोद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई मऊगंज कलेक्टर के प्रतिवेदन और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर हुई है, जिसमें तहसीलदार को एक किसान के साथ गाली-गलौज करते और कॉलर पकड़कर झूमाझटकी करते हुए साफ देखा जा सकता है।

घटना का पूरा मामला

तहसीलदार वीरेंद्र पटेल गनिगवा गांव में एक विवादित जमीन के समाधान हेतु पहुंचे थे। इसी दौरान किसानों से उनकी कहासुनी हो गई।
• वायरल वीडियो में तहसीलदार बेहद अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।
• प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने एक किसान का कॉलर पकड़कर घसीटा।
• इस घटना के बाद किसानों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई
• कलेक्टर द्वारा गठित जांच में अभद्र व्यवहार की पुष्टि हुई।
• जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने कड़ी अनुशंसा भेजी।
• इसके बाद कमिश्नर बी.एस. जामोद ने तहसीलदार को तुरंत निलंबित कर दिया।

आगे की चेतावनी

प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि:
• किसी भी परिस्थिति में अशिष्ट व्यवहार और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी।
• दोषियों पर आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply