HIGHLIGHTS

  • सर्दियों में सड़कों पर रात बिताने से बचाव का संदेश
  • आश्रय स्थलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध
  • जागरूकता अभियान और निगरानी का निर्देश
  • समाजसेवियों और दानदाताओं का योगदान जरूरी
  • 24/7 हेल्पलाइन नंबर

सर्दी के दिनों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रात व्यतीत न करें, निगम के आश्रय स्थलों में ही रात्रि विश्राम करें
आवासहीनों व रोजगार आदि के तलाश में आने वालों से भोपाल नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने की अपील

खुले में रात्री व्यतीत करने वालों को समझाइश देकर आश्रय स्थलों पर लाने हेतु जोनल अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल, 19 नवम्बर 2025
निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने आवास विहीन होने के कारण अथवा रोजगार, ईलाज आदि हेतु भोपाल आकर सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रात्री व्यतीत करने वालों को ठंड से बचाव हेतु निगम के आश्रय स्थलों में ही रात्री व्यतीत करने की अपील की है साथ ही समस्त जोनल अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सतत् रूप से निगरानी करें और सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों पर रात्री व्यतीत करने वालों को निगम के आश्रय स्थलों की सुविधा की जानकारी एवं समझाइश देकर आश्रय स्थलों पर लाए।


निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम भोपाल द्वारा विभिन्न जोनों में आश्रय स्थल (रैन बसेरा) संचालित है। इन आश्रय स्थलों में आवास विहीनों एवं अन्य शहरों से रोजगार की तलाश में आने वाले व्यक्तियों के लिए अस्थाई आश्रय प्रदान करने के लिए समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई है। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक विश्राम गृह स्थापित है। इन आश्रय स्थलों में पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की बेहतर व्यवस्था की गई है। आश्रय स्थल पर विश्राम करने वाले हितग्राहियों को गद्दे, पलंग, तकिये, कम्बल इत्यादि की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। ठंड से बचाव हेतु हीटर की भी व्यवस्था है। निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा रात्रिकालीन भ्रमण किया जाकर बेघरों को आश्रय स्थलों पर पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।


निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने दानदाताओं से भी अनुरोध किया है कि वे बेघरों की जरूरतों की सामग्री आश्रय स्थलों पर पहुंचाकर समाज सेवा के इस पवित्र कार्य को करें ताकि बेघरों की जरूरते पूरी हो जायें एवं दी गई सामग्री का समुचित उपयोग भी हो सके। इसके लिए दानदाता अपने क्षेत्र के जोनल अधिकारियों से सम्पर्क कर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में एकजाई रूप से सामग्री दान कर सकते है। ऐसे समाज सेवी संस्था एवं व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे उन बेघरों/बेसहाराओं को आश्रय स्थल तक पहुँचाने का दायित्व भी निभाते हुए बेघरों एवं फुटपाथ पर रह रहे व्यक्तियों को समझाइश एवं परामर्श दें कि निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में जाकर योजना का लाभ प्राप्त करें। दानदाता अपने वाहनों के माध्यम से हितग्राहियों को आश्रय स्थल तक सुरक्षित भी पहुँचाएं। आपके सहयोग हेतु नगर निगम भोपाल के कॉल सेन्टर का टोल फ्री नम्बर 18002330014 चौबीस घण्टे उपलब्ध है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply