उज्जैन में ज्ञानोदय स्कूल के छात्रावास परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल की एक महिला कर्मी अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गई और अपने साथ हो रहे कथित उत्पीड़न व धमकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगी। घटना के चलते छात्रावास और स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर बड़ी संख्या में छात्र और कर्मचारी भी इकट्ठा हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला कर्मी का नाम सुनीता बताया जा रहा है। वह छात्रावास में सहायक स्टाफ के रूप में कार्यरत है। सुनीता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। महिला का कहना है कि उसके काम को लेकर अनावश्यक तनाव दिया जा रहा था और उसे धमकियाँ भी मिल रही थीं। इन्हीं आरोपों को लेकर वह अचानक छात्रावास भवन के बगल में स्थित पानी की ऊँची टंकी पर चढ़ गई और अपना विरोध दर्ज कराया।
जैसे ही महिला के टंकी पर चढ़ने की खबर फैली, परिसर में मौजूद छात्रों और स्टाफ के बीच हलचल मच गई। कुछ लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाने लगे, तो कुछ ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी और महिला पुलिस कर्मियों ने मिलकर सुनीता को समझाया।
लगातार समझाइश और सुरक्षा का आश्वासन देने के बाद महिला आखिरकार पानी की टंकी से नीचे उतर आई। पुलिस ने राहत जताते हुए कहा कि स्थिति अब सामान्य है और महिला को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
फिलहाल ज्ञानोदय स्कूल का माहौल सामान्य बताया जा रहा है। स्कूल छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त कर रहा है कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी और ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
