बाबा महाकाल की कृपा और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएँ लगातार सशक्त हो रही हैं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही है।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में आज धार और बैतूल में पीपीपी मॉडल पर दो नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी जा रही है। इन मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा को नई मजबूती मिलेगी।


इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद दोनों नेता महाकाल अन्न क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने आम श्रद्धालुओं के साथ पंक्ति में बैठकर प्रसादी ग्रहण की और श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद वितरित किया।


प्रसादी के दौरान दोनों नेताओं ने सादगी का परिचय दिया। भोजन के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने अपनी थाली स्वयं उठाकर निर्धारित स्थान पर रखी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को आत्मसात करते हुए डिस्पोजेबल सामग्री को स्वयं डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महाकाल परिसर में सभी श्रद्धालु समान हैं और स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply