उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन चार मंजिला अवैध बिल्डिंग को आज नगर निगम की टीम ने जमीदोज करना शुरू कर दिया। यह बिल्डिंग महाकाल घाटी क्षेत्र में बन रही थी, जिसके चलते मंदिर पहुंच का एक रास्ता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान थाना महाकाल का पुलिस बल और बड़ी संख्या में नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।
मामले के अनुसार, अवैध निर्माण भवन क्रमांक 97/7/A पर किया जा रहा था, जो नूरजहाँ पति गुलाम मोहम्मद के नाम है और यह नगर निगम के जोन नंबर 3 में आता है। जब नगर निगम को जानकारी मिली, तो अधिकारियों ने निर्माण को तत्काल रोकने के लिए नोटिस जारी किया। हालांकि, बिल्डिंग मालिक ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और मामले को न्यायालय में टालने का प्रयास किया, लेकिन न्यायालय से कोई स्टे आदेश नहीं मिला।
इस दौरान निर्माण जारी रहा और देखते ही देखते चार मंजिला अवैध बिल्डिंग बन गई। अंततः नगर निगम ने अंतिम नोटिस जारी कर आज बिल्डिंग को जमीदोज करने की कार्रवाई शुरू की।
कार्यवाही के लिए बुल्डोजर और पोकलेन मशीन का इस्तेमाल किया गया। विशेष बात यह है कि जिस क्षेत्र में यह कार्यवाही की जा रही थी वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ निगमकर्मी मौजूद थे। नगर निगम के भवन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग G+3 मंजिला थी और यह बगैर अनुमति के बनाई गई थी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई भूमि विकास अधिनियम और नगर पालिका निगम अधिनियम की धाराओं के तहत की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि यह बिल्डिंग पूरी तरह जमीदोज की जाएगी और आगे भी ऐसे किसी भी अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
