उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र में ओम साईं ओम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में हुई चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात में 50 लाख रुपए से अधिक की नगद और आभूषण गायब हुए थे। पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए पड़ोसी लविश टहलवानी को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

चोरी का खुलासा और जांच

मामला तब उजागर हुआ जब मयूर कृष्णानी, जो मेडिकल फर्म संचालक हैं, अपने पिता सुनील कुमार कृष्णानी के साथ थाना नीलगंगा पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को उन्होंने अपने लोकर से 500 ग्राम सोने-चांदी और हीरे के आभूषण, 500 ग्राम चांदी के सिक्के, और 15 लाख रुपए नगद निकालने पर पाया कि सब गायब हैं।

मयूर कृष्णानी ने पुलिस को संदेह जताया कि उनके पड़ोसी लविश टहलवानी ने चोरी की है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान और पूछताछ

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पड़ोसी ही था, जिसने चोरी को अंजाम देने के लिए लॉकर की चाबी चुराई और अलग-अलग समय पर चार बार चोरी की। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए यह वारदात की थी और अपनी प्रेमिका का कर्ज भी चुका दिया।

गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से 35 लाख रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए गए हैं। शेष राशि और अन्य आभूषण की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को न्यायालय से दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

जांच और सबूत
  • सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की जांच में आरोपी के सबूत मिले।
  • पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(3) और 305(A) में मामला दर्ज किया।
  • पुलिस टीम में एसपी प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर, सीएसपी दीपिका शिंदे और थाना प्रभारी तरुण कुरील शामिल थे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply