“भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में आज शहर से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई, लेकिन बैठक की शुरुआत से ही माहौल गर्म नजर आया।

बैठक में पहला प्रस्ताव जल कनेक्शन व्यवस्था से जुड़ा रहा। इसके तहत कई कॉलोनियों में अब बल्क कनेक्शन की जगह व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने का प्रावधान रखा गया है। शर्त यह होगी कि कॉलोनी के 70 प्रतिशत से अधिक लोग सहमत हों। इससे पानी की दरें कम होंगी और बिल से जुड़ी समस्याएं भी घटेंगी।

दूसरा अहम प्रस्ताव विवाह पंजीयन शुल्क को लेकर रहा। अब 30 दिन के भीतर आवेदन करने पर मात्र 130 रुपये में विवाह पंजीयन हो सकेगा। वहीं, 30 दिन के बाद भी अधिकतम शुल्क 1100 रुपये ही रखा गया है, जो पहले 5 हजार रुपये तक पहुंच जाता था।

तीसरा प्रस्ताव अमृत 2.0 योजना से जुड़ा है। इसके तहत भोपाल में जलप्रदाय और सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट लाने की तैयारी है, जिसमें केंद्र-राज्य सरकार की हिस्सेदारी के साथ ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए भी फंड जुटाया जाएगा।

हालांकि, इन प्रस्तावों से पहले बैठक में स्लॉटर हाउस में गोमांस मिलने के मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षद पोस्टर लेकर सदन में पहुंचे और महापौर व एमआईसी के इस्तीफे की मांग की। भोजन अवकाश के बाद कांग्रेस पार्षदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

वहीं, बीजेपी पार्षदों ने भी गोमांस के विरोध में प्रदर्शन किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि मामले में नगर निगम के पशु चिकित्सक बेनी प्रसाद गौर को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।”

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply