मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) उज्जैन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने स्मैक की खरीद-फरोख्त में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 410 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 41 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी जेल में बंद अपराधियों के संपर्क में रहकर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को संचालित कर रहे थे। मामले में कुल जब्ती की कीमत लगभग 61 लाख रुपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के अनुसार रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र का रहने वाला जयदीप सिंह परिहार अपनी क्रेटा कार से स्मैक की बड़ी खेप लेकर उज्जैन आ रहा था। वह जबलपुर के दो युवकों को उज्जैन-आगर रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास स्मैक की डिलीवरी देने वाला था।

रात में घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी

सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने 18 और 19 जनवरी की दरम्यानी रात उज्जैन-आगर रोड पर लवखेड़ी हनुमान मंदिर से आगे नायरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की। तय स्थान पर जैसे ही आरोपी स्मैक की डील कर रहे थे, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है—

  1. अभिषेक सोनकर, निवासी जबलपुर
  2. जयदीप सिंह परिहार, निवासी भोजाखेड़ी, आलोट जिला रतलाम
  3. अजय प्रजापती, निवासी जबलपुर
भारी मात्रा में मादक पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से—

  • 410 ग्राम स्मैक
  • 2 लाख रुपये नकद
  • 2 आईफोन
  • 2 वीवो एंड्रॉयड मोबाइल
  • 1 की-पैड मोबाइल
  • 1 क्रेटा कार

बरामद की गई। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 61 लाख रुपये बताई जा रही है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply