5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर देशभर में बैंक हड़ताल, उज्जैन में हजारों कर्मियों का प्रदर्शन. सरकार से मंजूरी नहीं मिलने पर UFBU का आंदोलन, कॉस्मोस मॉल के सामने निकाली रैली

बैंकिंग सेक्टर में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर 27 जनवरी 2026 को देशभर में बैंक हड़ताल पूरी तरह सफल रही।

इस दौरान उज्जैन में कॉस्मोस मॉल के सामने हजारों बैंक कर्मचारी और अधिकारी एकत्रित हुए और रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

UFBU की मांग है कि बैंकिंग क्षेत्र में भी सोमवार से शुक्रवार तक कार्य सप्ताह लागू किया जाए और वर्तमान में कार्यरत शेष शनिवारों को भी अवकाश घोषित किया जाए। यह मांग भारतीय बैंक संघ (IBA) और UFBU के बीच 7 दिसंबर 2023 तथा 8 मार्च 2024 को हुए समझौते में पहले ही स्वीकार की जा चुकी है, लेकिन अब तक सरकार की मंजूरी नहीं मिली है।

UFBU का कहना है कि वर्ष 2015 में हुए समझौते के तहत द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को अवकाश दिया गया था और यह आश्वासन भी मिला था कि भविष्य में बाकी शनिवारों को भी अवकाश घोषित करने पर विचार किया जाएगा, लेकिन यह मामला लंबे समय से लंबित है।

दिसंबर 2023 में हुई चर्चा में यह सहमति बनी थी कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट कार्य समय बढ़ाकर शेष शनिवारों को अवकाश दिया जाएगा। यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया, लेकिन पिछले दो वर्षों से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

सरकार की ओर से जवाब न मिलने पर UFBU ने पहले 24 और 25 मार्च 2025 को हड़ताल का ऐलान किया था, जिसे सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया था। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ, जिससे नाराज होकर UFBU को 27 जनवरी 2026 को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा।

UFBU ने बताया कि RBI, LIC, GIC, केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यालय तथा शेयर बाजार पहले से ही 5 दिवसीय कार्य सप्ताह पर काम कर रहे हैं। ऐसे में केवल बैंक कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

संघ का कहना है कि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं, इसलिए शनिवार को अवकाश होने से आम जनता को किसी प्रकार की विशेष असुविधा नहीं होगी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply