पब्लिक फर्स्ट। मंदसौर

प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने लदुसा गांव में 25 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। गुलियाना गांव में सामुदायिक भवन और सीसी रोड का लोकार्पण किया। वहीं धमनार गांव में नवनिर्मित पुलिया का लोकार्पण किया।

लामगरी गांव में 3 करोड़ 87 लाख रुपए से बनने वाली सड़क लामगरी से नगरी पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। पटलावद में 20 लाख रु से निर्मित होने वाले मांगलिक भवन का भूमिपूजन और ग्राम रातीखेड़ी में रातीखेड़ी से भाट पिपलिया, कटक्या, रानीखेड़ी पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मल्हारगढ़ विधानसभा में अब तक 600 करोड़ की सड़क बनाई गई है। पहले गांव में कीचड़ हुआ करता था, लेकिन आज हर गांव में सड़कें बना चुकी हैं। एक-एक गांव को गांव से जोड़ दिया गया है। सरकार ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है। गांधी सागर का पानी हर खेत तक पहुंचेगा। किसान अब 1 साल में तीन बार फसल ले सकेगा। सरकार ने आने वाली पीढ़ी का इंतजाम किया है। घर के लिए 24 घंटे बिजली और खेत के लिए 10 घंटे बिजली का इंतजाम किया है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री की तरफ से 6 हजार और मुख्यमंत्री की तरफ से 6 हजार की राशि प्रतिवर्ष मिल रही है। सरकार किसानों को बिना ब्याज के ऋण दे रही है।

इस अवसर पर वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से अब हर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई हैं। जिसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 10 तारीख को 1000 दिए जा रहे हैं।

अक्टूबर माह से प्रतिमाह 1250 रुपए प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं को अभी तो लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपए देने से शुरुआत हुई है। आगे जाकर इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक तक किया जाएगा।

आज से लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना एवं 450 में गैस सिलेंडर प्रदान करने की भी सुविधा मिलेगी। मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण कि एक नई शुरुआत हुई है।

publicfirstnews.com http://finance-minister-jagdish-deora-inaugurated-development-works

Share.

Comments are closed.