राजस्थान में पहली लिस्ट जारी होने के बाद माहौल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है | वसुंधरा राजे के समर्थको ने राज्य में बगावत कर दी है | ४१ में से 24 सीटों पर बागियों ने ताल ठोक दी है |
पब्लिक फर्स्ट | राजस्थान | कल्पना मधु
राजस्थान में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है और वसुंधरा राजे के समर्थको ने बगावत कर दी है| वक़्त की नजाकत को देखते हुए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है| लेकिन बागी झुकने के लिए तैयार ही नहीं हैं | धीरे धीरे लोगो के विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं | बता दे की राजस्थान में बीजेपी पार्टी कई गुटों में बट गयी है और ऐसे में जैसे ही पहली लिस्ट जारी हुई बगावत तेज हो गयी | सांचौर से संसद देव पटेल जी को बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने काले झंडे दिखाए | बीजेपी के कार्यकर्ता उनको टिकेट मिलने से नाराज़ हैं | लोग आक्रोश में आके पत्थरबाज़ी भी कर रहे हैं |
सियासी जानकारों का कहना है की भले ही दावेदार विरोध कर रहे हैं लेकिन बीजेपी ने जीत के लिए रणनीति में बदलाव किये हैं जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है |जयपुर की विद्याधर नगर सीट से नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया है
publicnews.com