पब्लिक फर्स्ट। छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने सत्ता पाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच आज से भारतीय जनता पार्टी आलाकमान छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार प्रसार और रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करने जा रही है, जिसके लिए स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचेंगे, जहां वे बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते हुए पार्टी के चारों प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे।
अमित शाह करेंगे रोड शो
आपको बता दें चुनाव आयोग द्वारा राज्य में आचार संहित लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह पहली चुनावी सभा और रैली है। यह रैली खास है क्योंकि इसमें स्वयं अमित शाह शामिल हो रहे है। इससे पहले अमित शाह दोपहर 12 बजे स्टेट स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह रोड शो करते हुए काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। गृहमंत्री अमित शाह की सभा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दोपहर 1 बजे रैली निकाली जाएगी।