पब्लिक फर्स्ट। पन्ना । शिवकुमार त्रिपाठी
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्यवाही की गई। या यूँ कहे पन्ना में अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा। दरअसल जब पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र की केन नदी में बिना टेंडर के चल रही अवैध रेत खदानो की खबरें लगातार प्रसारित हुई तो पन्ना जिले के कलेक्टर स्वत इन मामले को पूरी तरह अपने संज्ञान मैं लिया। और अवैध खनन की पुष्टि होते ही अवैध खनन करने वाले अपराधियों पर प्रशासन की टीम ने दबिश दे दी।
अवैध खनन पर कार्यवाही
आज पन्ना जिले के कलेक्टर, जिला खनिज अधिकारी और अजयगढ़ एसडीएम समेत पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे राम नई बरौली में उस जगह छापा मार कार्यवाही की गई जहा अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था। इस कार्यवाही के दौरान प्रशासन की टीम ने आपरोपियों की दो एलएनटी मशीन सहित 2 डम्फर जप्त कर लिए है। रेत माफिया के द्वारा निजी भूमियों से रेत निकालने कि रणनीति बनाई जा रही थी इससे पहला पन्ना कलेक्टर ने स्वयं छापा मार कार्रवाई करके डम्फर और मशीने चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दी है।