पब्लिक फर्स्ट। भोपाल
आगामी 17 नबंवर को होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े संशय और अंतराल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से उमीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी गई है। जिसमें भजपा द्वारा 92 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। अपनी 5 सूचियों के जरिए भारतीय जनता पार्टी अब तक मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 228 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। अब सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ड पर है।
आपको बता दें मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा पार्टी हाईकमान ने अपने मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को एक बार फिर से भगवा लहराने का मौका दिया है, जबकि 3 मंत्रियों समेत कुल 29 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंदौर-3 सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट भी काट दिया गया है।
बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में 3 मंत्रियों सहित इन 28 विधायकों के टिकट काटे गए है उसमें सीताराम-विजयपुर,ओपीएस भदौरिया(मंत्री)-मेहगांव, रक्षा सिरौनिया-भांडेर, यशोधरा राजे सिंधिया(मंत्री)-शिवपुरी,राजेश प्रजापति-चंदला,पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय-हटा,श्यामलाल द्विवेदी त्योंथर,पंचूलाल प्रजापति-मनगंवा,अमर सिंह-चितरंगी,रामलल्लू वैश्य-सिंगरौली,सुभाष रामचरित्र-देवसर,नंदिनी मरावी-सिहोरा,सुमित्रा कास्डेकर-नेपानगर,सुलोचना रावत-जोबट, आकाश विजयवर्गीय-इंदौर 3,पारस जैन-उज्जैन उत्तर,दिलीप मकवाना-रतलाम ग्रामीण,देवीलाल धाकड़-गरोठ,देवीसिंह सैय्याम-मंडला,गौरीशंकर बिसेन(मंत्री)-बालाघाट,लीना जैन-बासौदा,राजश्री -शमशाबाद,रघुनाथ मालवीय-आष्टा,राज्यवर्धन सिंह-नरसिंहगढ़,कुंवरजी कोठार-सारंगपुर,पहाड़ सिंह कन्नौज-बागली,देवेंद्र वर्मा-खंडवा व राम दांगोरे-पंधाना का नाम शामिल है।