पब्लिक फर्स्ट । शिवपुरी । दीपक अग्रवाल
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ शिवपुरी जिले के बदरवास स्थित ग्राम सुमेला के पास आज वाणिज्यकर विभाग की टीम ने दवाईयों की बिल्टी पर अवैध रूप से शराब ले जा रहे ट्रक को पकडऩे की कार्रवाई की है। ट्रक में करीब 2000 पेटी अंग्रेजी शराब है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए लगभग बताई जा रही है। टीम को देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल टीम ने वाहन को पुलिस थाने में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दवाईयों की बिल्टी पर जा रही थी 1 करोड़ की शराब
जानकारी के अनुसार वाणिज्यकर टीम को पिछले कुछ दिनो से सूचना मिल रही थी कि विधानसभा चुनाव में खपाने के उद्देश्य से दवाईयों की बिल्टी पर अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। इसी संबंध में विभाग की अधिकारी जया शर्मा को सूचना मिली कि एक अवैध शराब से भरा ट्रक शिवपुरी व बदरवास होते हुए निकलने वाला है। इस पर से टीम ने पड़ोरा चौराहे पर टीम तैनात की। करीब 12 बजे एक ट्रक मौके से निकला तो रोकने के बाद भी ट्रक नही रूका।
चुनाव में अजब गजब तरीके
इसके बाद टीम ने उस वाहन का पीछा किया तो टीम ने वाहन को बदरवास के ग्राम सुमेला के पास जाकर पकड़ लिया। इधर टीम को देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक को बदरवास थाने लाकर देखा गया तो उसमें दवाईयों की बिल्टी पर शराब मिली। वाहन में करीब 2000 पेटी शराब मिली। इस शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई है। वाहन उप्र से गुना तरफ जा रहा था। कार्रवाई में वाणिज्यकर विभाग की उपायुक्त जया शर्मा, जितेन्द्र प्रताप सिंह व मनोज धाकड़ आदि शामिल रहे।