पब्लिक फर्स्ट I बुरहानपुर । भोजपुर
भोपाल से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की उम्मीदवारी पर लटक रही खतरे की तलवार अब हट चुकी है। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा नामांकन पत्र पर आपत्तियां खारिज कर दी गई है। रायसेन जिले की भोजपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा और सीधी जिले की चुरहट सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजय सिंह को नामांकन के मामले में चुनाव आयोग से राहत मिल गई है।
चुनाव आयोग ने इनके खिलाफ दायर की गई सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। आपको बता दें शिकायत कर्ता की शिकायत के बाद मंगलवार को इनका नामांकन फार्म होल्ड पर रख गया था। जिसके बाद से ही बीजेपी के खेमे में बड़ी हलचल मची हुई थी। बताया जा रहा है कि रिटर्निंग अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव के अनुसार मंगलवार 31 अक्टूबर को सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई थी, जिसमें तीन अलग अलग प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई गई थी कि बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा के शपथ पत्रों में भिन्नता है।