पब्लिक फर्स्ट I बुरहानपुर । रिज़वान अंसारी

मध्यप्रदेश का चुनावी पारा लगातार गरमा रहा है, क्योंकि आगामी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर मतदान होना है। जिसके चलते 15 नवंबर की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का दौरे पूरी तरह थम जाएगा। इसलिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत अन्य सभी राजनैतिक दलों के बड़े चेहरे चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। लेकिन फिर भी पार्टी के बागी नेता निर्दलीय उम्मीदवार बनकर टेंशन बढ़ाने का काम कर रहे है।

दरअसल बुरहानपुर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व नन्दकुमार चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशी बनने से प्रदेश भर की निगाहें यहां के चुनाव पर है, अब हर्षवर्धन ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में एक घोषणा करके राष्ट्रीय पार्टियों के सामने भी चुनोती खडी कर दी है, उन्होंने बड़ा चुनावी दाव लगाते हुए अपनी 150 एकड़ निजी भूमि पर आधुनिक उधोग नगर विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा है कि उधोग नगर के उधोगों से युवाओं को रोजगार मिलेगा। निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान की विधायक बनने के बाद सबसे महत्वपूर्ण सौगात जिससे क्षेत्र में युवाओ को मिलेगा रोजगार।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.