पब्लिक फर्स्ट I भिंड ।
महिलाओं पर दिए अभद्र बयान के बाद जहां एक ओर देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निंदा हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में छतरपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर और कांग्रेस नेता निशा बांगरे ने नीतीश कुमार का समर्थन किया है। दरअसल गुरुवार को निशा बांगरे भिंड पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता की और पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि देश में ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बात होनी चाहिए।
क्या बोलीं निशा बांगरे ?
हालांकि निशा ने आगे कहा शायद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शब्दों में यह बात कही है। लेकिन ऐसे संवेदन शील मुद्दों पर सही शब्दों का चयन बेहद जरुरी होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को और भी बेहतर शब्दों में रखा जा सकता था। इस दौरान कांग्रेस नेता निशा बांगरे ने चंबल में जन्म लेने की इच्छा भी जाहिर की है। निशा ने अपनी इस इच्छा की वजह बताते हुए मीडिया से कहा कि भिंड की क्रांतिकारी धरती से उनके विचार मिलते हैं। इसीलिए उन्हें लगता है कि काश उनका जन्म भिंड में ही हुआ होता।