पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और दो उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के शपथ ग्रहण के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए घोषित नाम नरेंद्र सिंह तोमर को विपक्ष कांग्रेस का साथ मिल गया है. नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाएंगे. 20 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए रखा गया है. आपको बता दें इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत बीजेपी और कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. इसके बाद साफ हो गया है कि अब विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया नहीं की जाएगी. वे निर्विरोध ही अध्यक्ष चुने जाएंगे. विधानसभा स्पीकर गोपाल भार्गव ने पद की शपथ दिलाएंगे, इसके पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा. PUBLICFIRSTNEWS.COM