पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

कलेक्टर ने अफसरों की मीटिंग ली, राशि जमा नहीं तो संपत्ति होगी कुर्क

भोपाल में रेरा (भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण मप्र) के बकायादारों को नोटिस दिए गए हैं। तय अवधि में राशि जमा नहीं कराने वालों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसे लेकर बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने अफसरों की मीटिंग भी ली।

यह राशि बिल्डरों से वसूली जाना है। कलेक्टर सिंह ने एसडीएम और तहसीलदारों से कहा है कि जिले में जिन बिल्डरों पर भोपाल में रेरा की बकाया राशि है, उसकी वसूली के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए। ताकि, अधिक से अधिक बकाया राशि वसूल हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बकायदारों ने अपनी आरसी की धनराशि जमा नहीं कराई है, ऐसे बकायदारों को नोटिस जारी किया जाए। नोटिस अवधि समाप्त होने पर राशि जमा न होने पर उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई हो।

कुर्क संपत्ति की नीलामी हो

कलेक्टर ने कुर्क संपत्ति की नीलामी करने को भी कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि वसूली की कार्रवाई की लगातार मानीटरिंग करें। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.