पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

4 जनवरी तक हल्की बारिश, ओले भी गिरेंगे, अभी ग्वालियर-खजुराहो सबसे ठंडे

मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से अगले 7 दिन मौसम बदला रहेगा। शनिवार सुबह प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरा छाया रहा। रायसेन में इस सीजन में दूसरी बार घना कोहरा छाया। यहां विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रही।

मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं तो इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। मावठा-बादल के बाद तेज ठंड शुरू होगी। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में ठंडक रही। ग्वालियर और खजुराहो सबसे ठंडे रहे। यहां पारा 17.4 से 18.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

प्रदेश में पिछले 5 दिन से घना कोहरा रहा। सबसे ज्यादा असर ग्वालियर में देखा गया। पिछले 2 दिन से यहां 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल रहा। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। दूसरी ओर, प्रदेश के कई शहरों में दिन में ठंड का असर देखने को मिला। ग्वालियर में पारा 18.2 डिग्री और खजुराहो में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply