पब्लिक फर्स्ट । उदयपुर ।

डॉक्टर वैसे तो अपने हुनर से मरीज़ों की बीमारियाँ दूर करते है लेकिन अगर कोई डॉक्टर संगीत और सुरीली आवाज़ की भी महारत रखता हो तो इसे सोने पर सुहागा ही कहेंगे । एक ऐसे ही मृदुभाषी और युवा डॉक्टर है डॉ. विजय सक्सेना जो कि अपनी सुरीली आवाज़ में गाये गानों से अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके है ।

7 जनवरी उदयपुर राजस्थान में सम्मानित हुए भोपाल शहर के चिकित्सक डॉ विजय सक्सेना

डॉ विजय सक्सेना को अपने चिकित्सीय क्षेत्र में एवं म्यूजिक के क्षेत्र में काम करने के लिए राजस्थान के शहर उदयपुर में “सृजन द स्पार्क संस्था” द्वारा खेमचंद अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ विजय सक्सेना के साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देश के जाने-माने गजल सिंगर चंदन दास जी को दिया गया एवं साथ में ही अपने समय का मशहूर धारावाहिक महाभारत के सूत्रधार एवं मैं समय हूं की आवाज वाले हरीश भिमानी जी को भी सम्मानित किया गया।

इनके अलावा और भी कई साहित्य समाज एवं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हस्तियों को सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश के ही जाने माने सिंगर के फॉर किशोर अनिल श्रीवास्तव एवं प्रतिभा बघेल ने सम्मान समारोह में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा, निश्चित तौर पर यह शहर भोपाल एवं मध्य प्रदेश के लिए सम्मान की बात है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.