पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

16 जनवरी को मंगल उदय होगा। अस्त मंगल के उदय होने से सभी क्षेत्रों में मंगलकारी योग बनेंगे।मंगलवार को मंगल उदय होंगे ।

भूमि पुत्र मंगल वर्तमान समय पर विगत कई दिनों से सूर्य के प्रभाव में आकर अस्त चल रहे थे जिस कारण मंगल से संबंधित ऊर्जा सही ढंग से प्राप्त नहीं हो रही थी। ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के पंचांगकार ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम ने बताया कि 14 तारीख रात्रि में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के पश्चात 16 जनवरी मंगलवार को मंगल का उदय होगा। मंगल राजनीति ,सोना, मेडिकल, भूमि, खेल तथा सेना पराक्रम का कारक ग्रह माना गया है, इसके धर्म की राशि धनु में उदय होने से धार्मिक क्षेत्र में शुभता पूर्ण स्थितियां बनेगी ,साथ ही सोने के दाम में वृद्धि होगी। राजनीति में विशेष असर देखने को मिलेगा। मेडिकल के क्षेत्र में कोई नई खोज हो सकती है भूमि के दामों में वृद्धि होगी ,खासकर धार्मिक स्थलों की भूमि महंगी हो जाएगी। खेल के क्षेत्र में कोई नया सर्वमान्य नियम प्रस्ताव बनेगा जिससे भारतीय खेलों को गति प्राप्त होगी ।राम मंदिर के उद्घाटन प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मंगलवार से मंगल का उदय होना मंगलकारी है विशेष तौर पर धर्म की राशि धनु में उदित होना भविष्यगत शुभ संकेत देता है जय गुरुदेव|

पंडित विनोद गौतम
ज्योतिष मठ भोपाल
98273 22068

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.