पब्लिक फर्स्ट,नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का आज 109 वां एपिसोड था,जिसमें उन्होने कहा कि आज भारत में नए-नए टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहे हैं,कुछ दिन पहले ही चेन्नई में खेलो यूथ गेम्स का उद्घाटन किया,इसमें देश के 5000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, मुझे खुशी है, कि आज भारत में लगातार ऐसे नए प्लेटफार्म तैयार हो रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अपना समर्थ दिखाने का मौका मिल रहा है, ऐसा ही एक प्लेटफार्म बना है बीच गेम्स का,दीव के अंदर इसका आयोजन हुआ था, आप जानते ही हो कि दीव केंद्र शासित प्रदेश है, सोमनाथ बिल्कुल पास है, इस साल की शुरुआत में ही दीव में बीच गेम्स का आयोजन किया गया, यह भारत का पहला मल्टी स्पॉट बीच गेम्स था, इनमें टग ऑफ वॉर,सी स्विमिंग, पैनकेक सिल्ट,मलखम्ब, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सोकर, और बीच बॉक्सिंग जैसे कंपटीशन हुए, इनमें हर प्रतियोगी को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिला, और आपको जानकर हैरानी होगी,कि इस टूर्नामेंट में ऐसे राज्यों से भी बहुत खिलाड़ी आए, जिनका दूर-दूर तक समुंदर से कोई नाता नहीं, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैडल भी मध्य प्रदेश ने जीते, यहां कोई सी बीचेस नही है, खेलों के प्रति यही टेम्परामेंट किसी भी देश को सपोर्ट की दुनिया का सरताज बनता है….

Share.

Comments are closed.