पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

मप्र की डॉ. मोहन यादव सरकार में आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ ऐसी बैठक की जिसने सबके होश उड़ा दिये ।

सतपुड़ा भवन के आयुक्त जनजातीय विभाग के कार्यालय में सुबह क़रीब 11 बजे से शुरु हुई ये बैठक देर शाम तक चलती रही । इस दौरान मंत्री विजय शाह ने विभाग के एक एक सेक्शन के बजट का ब्यौरा माँगा और हर फ़ाईल खुद चैक की ।


मंत्री विजय शाह ने इस दौरान, बजट लैप्स होने और इस्तेमाल नहीं किये जाने पर अधिकारियों से सख़्त सवाल भी पूछे । इस दौरान विभाग के अधिकारी कई पेमेंट संबंधी सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे पाये ।


पब्लिक फर्स्ट के सूत्रों के मुताबिक़, मंत्री विजय शाह बजट के नए आवंटन को सही मद में ही खर्च करना चाहते है । इसके लिये उन्होंने सारी पुरानी फ़ाइलें जिस अंदाज़ में खंगाली है उससे कई अधिकारियों की धड़कनें तेज़ हो गई है ।
publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.