सिद्धार्थनगर: 02 सितम्बर 2024

जिले में धान खरीद में 11 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का मामला सामने आया है। पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक बस्ती मंडल विजय कुशवाहा की तहरीर पर सदर थाने की पुलिस केस दर्जकर छानबीन में जुट गई है। मामले में डीएम के निर्देश पर एडीएम की अध्यक्षता में जांच हुई थी, जिसमें गबन की पुष्टि होने के बाद पीसीएफ के जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी एवं भुगतान अधिकारी सहायक गणक) उमानंद उपाध्याय के विरुद्ध सरकारी धन के गबन का केस दर्ज हुआ है।
क्रय एजेंसी पीसीएफ की ओर से जनपद सिद्धार्थनगर में वर्ष 2023-24 में धान क्रय किया गया था। जिसके क्रम में वर्ष 2023-24 में नवंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक धान खरीद हुई। जिसमें कुल धान खरीद मात्रा 51116.230 मैट्रिक टन के सापेक्ष 44038.518 मैट्रिक टन धान ही संबद्ध राइस मिलों को संप्रदान कराया गया। जबकि इस अवधि में समस्त धान का प्रेषण करते हुए कस्टम चावल की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम में किया जाना था। लेकिन जिला प्रबंधक पीसीएफ अमित कुमार चौधरी एवं भुगतान अधिकारी (सहायक गणक) उमानंद उपाध्याय की ओर से 6372.894 मैट्रिक टन धान का प्रेषण नहीं कराने के कारण कुल 110906581 रुपये के शासकीय धन का गबन किया गया। इसके संबंध में जिलाधिकारी ने एडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर मामले की जांच कराई जिसमें गबन की पुष्टि हुई। जिसके बाद पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक बस्ती मंडल विजय कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सरकारी धन के गबन में संबंधित दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी पर केस दर्ज करने को कहा था। एसओ सदर संतोष तिवारी का कहना है कि सरकारी धन के गबन मामले में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.