- आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में 1 दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मिलेगी मंज़ूरी.
- निजी विश्वविद्यालय खोलने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि इसके लिए उच्च शिक्षा नीति में किया जा रहा है संशोधन.
- केडी विश्वविद्यालय ग़ाज़ियाबाद और विद्या विश्वविद्यालय मेरठ को मान्यता देने का प्रस्ताव मंज़ूरी के लिए रखा जाएगा.
- लखनऊ स्थित KGMU का विस्तारीकरण करने के लिए इसके पास स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग की ज़मीन को लेने संबंधी प्रस्ताव को मंज़ूरी के लिए रखा जा सकता है.
- आईटी को उद्योग का दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट मंज़ूरी के लिए रखा जा सकता है आईटी सेक्टर में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को मिलेगी राहत.
- वर्ष 2017 में तैयार की गई औद्योगिक निवेश नीति को भी मंज़ूरी के लिए रखा जा सकता है निवेशकों को प्रोत्साहन देने का रास्ता होगा.
- साथ ही कई अन्य विभागों के कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव आज कैबिनेट में रखे जायेगे।
publicfirstnews.com
Friday, November 22
Breaking News:
- #UJJAIN MEDICITY | 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी की CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन ।
- #CMMOHAN | 75 हजार बेटियों को मिली सहायता, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में दिए गए ₹414 करोड़ |
- #World Fisheries Day:विश्व मात्स्यिकी दिवस, मुख्यमंत्री साय ने बताया महत्व।
- #CGFIRST।देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक।
- #CG | शाह से मिले साय |
- #CISF | पहली महिला बटालियन ।
- THE SABARMATI REPORT | एक्टर विक्रम मेसी ने एमपी के CM को कहा धन्यवाद – देखेंगे फिल्म साथ ।
- #Ayushman Vaya Vandana Card:वय वंदना योजना का तेजी से हो रहा पंजीयन।
- UPFIRST| मुख्य सचिव मनोज कुमार ने AQ पर दिये दिशा निर्देश ।
- KISANFIRST । मप्र में धान के लिये 1412 और मोटा अनाज के लिये 104 उपार्जन केन्द्र बनाये गये ।