HIGHLIGHTS FIRST

  • सीएम मोहन यादव ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग
  • मप्र के सभी एसपी- कलैक्टर और कमिश्नरो को निर्देश
  • कानून व्यवस्था और विकास के लिये होंगे जिम्मेदार
  • नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
  • कार्रवाई के लिये उच्च स्तर के आदेशों की जरुरत नही

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार शाम प्रदेश के सभी ज़िलों के एसपी, कलैक्टर और संभाग कमिश्नरों के साथ कान्फ्रेंस की । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाने और विकास योजनाओं को तेज़ी से लागू करने के सख्त निर्देश दिये है ।

मप्र के सीएम मोहन यादव के निर्देश :

• जिलों में कलेक्टर और एसपी विकास और कानून व्यवस्था के कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। नियम विरूद्ध कार्यों को रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें, इसके लिए उच्च स्तर से निर्देश की प्रतीक्षा न करें।
• फसलों के उपार्जन, खाद की उपलब्धता के अनुसार सही तरीके से वितरण सुनिश्चित करें। वे व्यवस्थाएं देखने खुद मैदान में दिखें।
• नकली बीज के वितरण पर नियंत्रण हो, दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
• नरवाई/ पराली जलाने से पर्यावरण की क्षति होती है, किसानों को जागरूक बनाएं। कुछ जिलों में अच्छा कार्य हुआ है उसे अपनाएं। सिवनी जिले में पूरी टीम ने मिलकर कार्य किया है।
• राजस्व महाअभियान 3.0 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चल रहा है, इसमें एक लाख से अधिक नामांतरण, दस हजार से अधिक बटवारा, लगभग 20 हजार सीमांकन और एक लाख 39 हजार नक्शा बटांकन और लगभग दो लाख आधार से खसरे लिंक करने के लक्ष्य को पूर्ण करने का कार्य करें।


• रैन बसेरों में शीतकाल के मद्देनजर गर्म वस्त्रों की व्यवस्था हो, रहने वालों का स्वास्थ परीक्षण भी हो।
• धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के संबंध में जमीनी स्तर पर कार्य हो और अभियान को सफल बनाया जाए।
• हम होंगे कामयाब अभियान 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता गतिविधियां होंगी। अभियान पुरूषों पर आधारित कर पुरूषों के दायित्व को माताओं और बहनों को सुरक्षा का भाव दिलवाने के लिए निर्धारित किया गया है। पुरूष वर्ग अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वाहनों में पैनिक बटन के उपयोग से भी महिलाओं के सम्मान को प्रभावित करने के मामलों पर नियंत्रण किया जाए।
• परीक्षाओं का समय नजदीक है, तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण हो। जान लेवा कोलाहल सहन नहीं किया जाएगा।
• नशे पर रोकथाम आवश्यक है। पुलिस अधिक्षक पुलिस अमले को निर्देशित कर स्वयं भी नशे की सामग्री लाने वालों अर्थात सप्लाई चैन पर निगाह रखें। सीमावर्ती जिलों में विशेष ध्यान दिया जाए। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। नशा युक्त सीरप के उपयोग को भी रोका जाए।


• गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसम्बर को राज्य व्यापी कार्यक्रम होंगे। जिलों में सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं इसके लिए कलेक्टर आवश्यक तैयारी करें।
• डिजिटल माध्यमों से जनसमस्याओं के निराकरण और सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों को समय-सीमा में सुलझाने को प्राथमिकता दी जाए।
• पीएम स्व निधि योजना के हितग्राहियों को स्व निधि से समृद्धि के अंतर्गत 18 नवम्बर से प्रारंभ हुए पखवाड़े “स्व निधि भी स्वाभिमान भी” के अंतर्गत शिविर लगाने, बैंकर्स के साथ समन्वय और चिन्हित सेवाओं को ऑन बोर्ड करने का कार्य कलेक्टर्स द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.