HIGHLIGHTS FIRST

सेना में अग्निवीर के लिए भर्ती रैली का आयोजन
07 जिलों के युवाओं ने दिखाया अपना कौशल
कुल 1063 उम्मीदवारों ने दर्ज कराई उपस्थिति
351 युवाओं ने पास की अग्निवीर की दौड़

अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के 07 जिलों सक्‍ती, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, बीजापुर, गरियाबंद और सरगुजा के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया । आज, कुल 1063 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । उम्मीदवारों ने एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में बहुत उत्साह और शारीरिक दृढ़ता दिखाई और इसमें से 351 युवाओं ने दौड़ पास की है । दौड़ पास उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा ।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply