मंदसौर व आगर में जिला भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को बीजेपी के नवीन कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 1 बजे दिल्ली से इंदौर रवाना होंगे
दोपहर 2.20 बजे इंदौर से मंदसौर रवाना
दोपहर 3ः15 बजे मंदसौर जिले के मेडिकल कॉलेज के पास, रेवास-देवड़ा रोड पर जिला भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन
4ः20 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ आगर जिले के माधव गौशाला के सामने अस्पताल चौराहे के पास भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन उसके पश्चात दशहरा मैदान में विशाल जनसभा
सायं 6.30 बजे होगी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक
आज मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर विचार कर अनुमोदन किया जाएगा। यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।इसके अलावा जिन संशोधन विधेयकों को प्रस्तुत किया जाना है, उन्हें अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।
PUBLICFIRST.COM