• मदरसों के लिए जमीन सरकार देती है
  • सरकार मौलवियों को पढ़ाने के लिए वेतन देती है
  • कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार में लिप्त थी
  • कांग्रेस के समय पानी का इंतजार करती थी महिलाएं

भूरिया बोले-शराब माफिया चला रहा सरकार, रामेश्वर का जवाब-सरकारी नियमों के हिसाब से होते हैं ठेके

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि अवैध रूप से एमपी से गुजरात में शराब सप्लाई की जा रही है। मध्यप्रदेश की सरकार माफिया चला रहे हैं।

भूरिया ने कहा- झाबुआ का 250 करोड़ और अलीराजपुर का 100 करोड़ रुपए का ठेका जाता है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इतनी ही आदिवासी आबादी वाले डिंडोरी का 25 करोड़ रूपए का ठेका जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि झाबुआ और अलीराजपुर से गुजरात शराब भेजी जाती है।

इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- शराब के ठेके सरकारी नियमों के हिसाब से होते हैं। उनकी निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। कमलनाथ जी की सरकार में क्या नियम थे, ये भूरिया जी देख लें।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply