संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान के  खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ममलूक बर्क पर आरोप है कि उन्होंने मीटर की रीडिंग लेने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी दी थी.

जानकारी के मुताबिक, जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ संभल के नखासा थाने में केस दर्ज किया गया है. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत दी थी कि जब वो उनके घर में मीटर की रीडिंग लेने गए थे तो ममलूक उर्हमान ने उन्हें धमकी दी  थी. इस मामले में पुलिस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 352, 351(1) और 132 के तहत केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि बिजली विभाग ने संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली के इस्तेमाल में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी. बिजली विभाग ने बताया था कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक कनेक्शन सांसद बर्क के नाम पर रजिस्टर्ड दो किलोवाट का है, जबकि दूसरा कनेक्शन उनके मृतक दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर है. बिजली विभाग की टीम ने इस कनेक्शन को सील कर दिया है .

सांसद रहमान पर बिजली चोरी का आरोप है. उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अब सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है. सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन एक्शन में है.सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क जिला विद्युत समिति के अध्यक्ष भी हैं, उन पर बिजली चोरी का यह आरोप बेहद गंभीर माना जा रहा है. समिति का मुख्य काम जिले में बिजली चोरी रोकना है, लेकिन आरोप है कि सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग पाई गई है. प्रशासन ने जीरो मीटर रीडिंग मिलने के बाद जांच शुरू की. पुलिस ने एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत कार्रवाई की है. दो दिन पहले संभल सांसद बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम नया मीटर लगाने पहुंची थी. बिजली विभाग की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी और आरएएफ टुकड़ी भी साथ थी. उसी मीटर की रीडिंग के लिए जब गुरुवार की सुबह टीम पहुंची तो सांसद के पिता ममलूक ने बिजली कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे.” अब इसी मामले में पुलिस ने ममलूक उर्रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply