महाकुंभ के कामों की हकीकत देखने के लिए आज CM योगी ग्राउंड पर उतरे हैं। दोपहर करीब 1 बजे वह प्रयागराज पहुंचे। करीब 3 घंटे वह महाकुंभ में रहेंगे। सुबेदारगंज सेतु और मंडल के सबसे बड़े SRN हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे। योगी ने सभी विभागों के अफसरों की मीटिंग भी बुलाई है।
योगी ने सबसे पहले अरैल में बन रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। वहां की सुविधाओं की जानकारी ली। योगी ने काम में देरी होने पर अफसरों पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान मेला अधिकारी विजय किरन आनंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। सीएम अब संगम के लिए रवाना हो गए। महाकुंभ की मॉनिटरिंग योगी खुद कर रहे हैं। पिछले 17 दिन में उनका प्रयागराज का यह चौथा दौरा है।
DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- हम महाकुंभ आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहीं किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए 7 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। महाकुंभ हमारे लिए अवसर है। 45 दिनों में करीब 50 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। इस दौरान 6 शाही स्नान होंगे। इतने कम दिनों में करोड़ों लोगों का आवागमन हो रहा है, इसके लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। कुंभ के लिए हमने डिजिटल वॉरियर बनाए हैं। कॉलेज के स्टूडेंट को डिजिटल वॉरियर बनाया गया है। भारत सरकार के विभागों की मदद से पूरे साइबर स्पेस पर हमारी नजर है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM