उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर टिकट क्लर्क की आंखों में मिर्ची डालकर ₹35,000 की लूट करने वाले आरोपी को जीआरपी ने घटना के 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब प्लेटफॉर्म खाली था और टिकट क्लर्क यशित सोनकर काउंटर पर बैठकर कैश गिन रहे थे।

150 सीसीटीवी कैमरों से आरोपी तक पहुंची पुलिस

आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। उज्जैन की बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले हिमांशु कश्यप उर्फ गोलू ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इंदौर स्थित उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

आंखों में मिर्ची डालकर की थी लूट

फरियादी यशित सोनकर ने बताया कि एक अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से केबिन में घुसा और आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। बदमाश ने काउंटर पर रखे ₹60,000 में से ₹500-₹500 की गड्डी उठाई और भाग निकला।

दोना-पत्तल फैक्ट्री चलाने वाला निकला आरोपी

रेलवे एसपी संतोष कोरी ने जानकारी दी कि हिमांशु अपने घर पर दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री चलाता है, लेकिन वह जुए और सट्टे का आदी है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि लूटी गई रकम उसने अपने घर में छुपा रखी थी।

₹28,000 नकद बरामद

पुलिस ने उसके घर से ₹28,000 नकद जब्त कर कार्रवाई पूरी कर ली है। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.